वो प्रधानमंत्री की बैठक का बहिष्कार ही था, ममता बनर्जी ने बोला झूठ?

पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी के कई साथी भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गए थे। इनमें सुवेंदु अधिकारी, दिनेश त्रिवेदी जैसे कट्टर समर्थक भी हैं।

109

चक्रवात यास से हुई क्षति को लेकर प्रधानमंत्री की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के न आने का राज सामने आया है। राज्यपाल ने इस बैठक के पहले उनकी और मुख्यमंत्री के बीच वार्ता का उल्लेख किया है। जिसमें वह कारण भी बताया है जिसके कारण मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी इस बैठक से दूर रहे। इससे प्रश्न खड़ा होता है कि तो क्या ममता बनर्जी झूठ बोल रही थीं?

केंद्र सरकार और ममता बनर्जी के बीत तनातनी अब धीरे-धीरे पुरानी होती जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री के राज्य में आने और बैठक लेने के समय मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों की अनुपस्थिति से नवाचार के भंग होने का मुद्दा खड़ा हो गया था। इस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने पीएम के कलाइकुंडा से लौटने के बाद ही दावा किया था कि, उन्हें प्रधानमंत्री की बैठक की जानकारी ही नहीं थी, इसलिए वे कलाइकुंडा में प्रधानमंत्री से मिलकर चली आईं।

ये भी पढ़ें – भाजपा का मिशन 2022ः जानिये, किस पर गिरेगी गाज और किसके सिर पर सजेगा ताज?

राज्यपाल ने किया खुलासा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री के पश्चिम बंगाल में हुए दौरे पर जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि, एक गलत प्रचार किया जा रहा है। 27 मई को रात 2316 बजे सीएम का एक संदेश आया, क्या मैं बात कर सकती हूं? अत्यावश्यक है।

इसके बाद फोन पर संकेत दिया गया कि, यदि नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी इसमें शामिल होते हैं तो वे और उनके अधिकारी प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं।
जनसेवा पर अंहाकर व्याप्त है

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1399444722742136835

प्रधानमंत्री कार्यालय के महत्व को कुचला और अपमान किया जा रहा है, 28 मई भारत के सहकारी संघवाद के लिए काला दिन के रूप में गिना जाएगा।
प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में लोकतंत्र को खंडित किया गया।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1399444884382093312

प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके अधिकारियों द्वारा सभी संवैधानिक सिद्धांतों को छिन्न भिन्न किया गया
लोकतंत्र इन असंवैधानिक घटनाओं से संकट में है

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1399445148593885190

पैर भी छूने को तैयार
प्रधानमंत्री के दौरे के बाद ममता बनर्जी ने कई सारे दावे किये थे, जिसमें यह कहा गया था कि राज्य की भलाई के लिए वे पैर भी छूने को तैयार हैं। लेकिन जिस प्रकार से प्रधानमंत्री से बैठक की जानकारी न होने का दावा ममता बनर्जी ने किया वह प्रधानमंत्री के दौरे में असंभव ही है।

ये भी पढ़ें – पीएनबी घोटालाः कैसे हुआ अब तक का सबसे बड़ा बैंक स्कैम? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें ये खबर

पूर्व मुख्य सचिव को कारण बताओ
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन से तीन महीने का सेवा विस्तार पानेवाले मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को केंद्र के कार्मिक विभाग से नोटिस जारी हुई है। इसमें उन्हें दी गई समय सीमा में कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के पास रिपोर्ट न करने के लिए नोटिस दी गई है। इस मुद्दे पर केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग अब उन पर आरोप पत्र जारी कर सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.