Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की तीसरी लिस्ट का इंतजार, उत्तर प्रदेश में कटेंगे कई दिग्गजों के टिकट; नए चेहरों को मिल सकता है मौका!

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब तक अपने उम्मीदवारों के नामों की दो सूचियां जारी कर चुकी है, अब तीसरी सूची का इंतजार है।

98

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तरीकों का ऐलान हो चुका है। सत्ता पक्ष (Ruling Party) और विपक्ष (Opposition) दोनों ही पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। भाजपा (BJP) 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनाने की तैयारी में जुटी है और इसके लिए उम्मीदवारों (Candidates) के चयन को लेकर भाजपा में विचार-विमर्श चल रहा है। सोमवार (18 मार्च) देर शाम दिल्ली में भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक (Core Group Meeting) हुई।

मिली जनकारी के अनुसार, बैठक में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम, महाराष्ट्र और गुजरात के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए भाजपा के कोर ग्रुप की सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चर्चा हुई, भाजपा कोटे की बाकी 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। इस बार पार्टी मेनका गांधी को रायबरेली से टिकट दे सकती है। वहीं कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है।

यह भी पढ़ें- Indian Student Killed: अमेरिका के बोस्टन में भारतीय छात्र की मौत, जंगल में मिला शव

बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

देशभर में 7 चरणों में वोटिंग होगी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। मतदान अप्रैल को होगा पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.