हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए नेता

सिरमौर कांग्रेस का एक धड़ा पार्टी के जिलाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह को उनके पद से हटाने की मांग कर रहा है।

114

सिरमौर कांग्रेस के दो गुटों के बीच हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने जगजाहिर हुई गुटबाजी अब पुलिस थाना तक जा पहुंची है। बीते दिन 20 जून को शिमला में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेकर वापस नाहन लौट रहे सिरमौर कांग्रेस के नेता आपस में भी भिड़ गए और मामला पुलिस थाना तक जा पहुंचा। देर रात दोनों गुटों के नेता व कार्यकर्ता पुलिस थाना में डटे रहे। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल इस संदर्भ में सिरमौर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित एक अन्य युवा नेता पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। जबकि पूर्व विधायक किरनेश जंग ने सभी आरोपों को नकारा है।

ये भी पढ़ें – हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों को दी नौकरी की गारंटी, बताया- किन-किन विभागों में की जाएगी नियुक्ति

मामले की जांच
उधर सिरमौर पुलिस के अनुसार कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी 
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि वह अपनी गाड़ी में शिमला में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेकर वापिस लौट रहे थे, तो पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। पूर्व विधायक के साथ गाड़ी में कंवर अजय बहादुर सिंह व एक अन्य युवा नेता के साथ चालक मौजूद था। इसके बाद वह किसी तरह पुलिस थाना नाहन में पहुंचे।

मारपीट के आरोपों से इनकार
वहीं जब इस पूरे प्रकरण पर पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग से इसे बीजेपी का सियासी ड्रामा करार दिया। कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों को पूर्व विधायक ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि शिमला में मीटिंग के बाद उनकी रूपेंद्र ठाकुर से कोई मुलाकात नहीं हुई। मारपीट के आरोप बेबुनियाद है।

हाई वोल्टेज ड्रामा
बता दें कि सिरमौर कांग्रेस का एक धड़ा पार्टी के जिलाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह को उनके पद से हटाने की मांग कर रहा है। इस संबंध में हिमाचल प्रभारी को एक पत्र भी लिखा गया था। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में भी हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया था, लेकिन अब कांग्रेस की यह धड़ेबाजी पुलिस थाना तक जा पहुंची है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.