India-Maldives Relations: सॉरी! भारत को हमें माफ कर देना चाहिए, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भारतीयों से की ये अपील

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा कि हमें इसका दुख है। हम चाहते हैं कि भारतीय लोग अपनी छुट्टियों पर मालदीव आएं।

97

भारत (India) के लोगों द्वारा मालदीव (Maldives) का बहिष्कार (Boycott) करने के बाद मालदीव (Maldives) की हालत खराब हो गई है। अब मालदीव का होश ठिकाने लगने लगा है। दरअसल, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद (Former President Mohammed Nasheed) ने भारत के बहिष्कार के आह्वान का मालदीव पर पड़ने वाले असर पर चिंता जताई है। भारत का दौरा कर रहे नशीद ने मालदीव के लोगों की ओर से माफी (Apology) मांगी और भारतीय पर्यटकों (Indian Tourists) के देश का दौरा जारी रखने की अपनी इच्छा पर जोर दिया।

पूर्व राष्ट्रपति ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को हटाने के लिए वर्तमान राष्ट्रपति द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने मीडिया से कहा, “मुझे लगता है कि इन मामलों को सुलझाया जाना चाहिए और हमें कई बदलाव करने चाहिए और अपने सामान्य रिश्ते पर वापस जाना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- Assam: काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, उठाया हाथी सफारी का लुत्फ

भारतीय छुट्यिों पर मालदीव आएं: मोहम्मद नशीद
‘मैं कहता हूं कि जो कुछ भी हुआ, मालदीव के लोगों को इसका अफसोस है।’ मुझे खेद है कि ऐसा हुआ। हम चाहते हैं कि भारतीय छुट्यिों पर मालदीव आएं। हमारी मेहमान नवाजी में कोई बदलाव नहीं होगा, यह मेरा वचन है।

भारत ने कोई ताकत नहीं दिखाई
पिछली चुनौतियों के दौरान भारत के जिम्मेदार दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए नशीद ने कहा कि जब मालदीव के राष्ट्रपति चाहते थे कि भारतीय सैन्यकर्मी चले जाएं, तो आप जानते हैं कि भारत ने क्या किया? उसने अपने हाथ नहीं मोड़े। उन्होंने कोई ताकत नहीं दिखाई, बल्कि मालदीव सरकार से बस इतना कहा, ‘ठीक है, आइए इस पर चर्चा करें।’ मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने इस दौरान मालदीव और चीन के बीच हस्ताक्षरित रक्षा समझौते पर भी बात की।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.