अजीत पवार को लेकर शरद पवार की गुगली, आईएनडीआईए या एनडीए हैं किसके साथ?

पवार परिवार की राजनीतिक में भले ही दो गुट हो गए हों, लेकिन परिवार को लेकर भूमिका बदली नहीं है। इसका परिणाम सत्ताधारी और विपक्ष दोनों को संभ्रम के रूप में झेलना पड़ सकता है।

216

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार राजनीतिक गुगली फेंकने के अनुभवी खिलाड़ी हैं। शुक्रवार को पवार ने स्पष्ट रूप से अजीत पवार को लेकर वह बयान दिया है कि, प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि, शरद पवार आईएनडीआईए या एनडीए आखिर किसके साथ हैं। इसके पहले सुप्रिया सुले ने भी इसी तरह का बयान दिया है।

एनसीपी (NCP) दो गुटों में बंटी है, जिसमें अजीत पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्ववाला गुट राज्य सरकार के साथ सत्ता में हिस्सेदार है और एनडीए (NDA) का साथी बन गया है, जबकि शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्ववाला दूसरा गुट अब तक आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) के साथ है। लेकिन शुक्रवार सबेरे शरद पवार ने कहा है कि, अजीत पवार हमारे ही नेता हैं। इस बयान के बाद प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि, शरद पवार सत्ताधारी एनडीए के पक्ष में है या विपक्ष के आईएनडीआईए गठबंधन के साथ हैं। शरद पवार के इस बयान के एक दिन पहले उनकी पुत्री सुप्रिया सुले ने भी ठीक इसी तरह का बयान दिया था।

ये भी पढ़ें – चंद्रयान-3 की सफलता के बाद क्या? इसरो की परियोजना में हैं ये पांच अंतरिक्ष मिशन

क्या कहा शरद पवार ने?
शरद पवार ने मीडिया से कहा है कि, अजीत पवार हमारे ही नेता हैं, इसमें कोई विवाद नहीं है। फूट का क्या मतलब है? पार्टी में फूट कब पड़ती है जब कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ दिया या अलग भूमिका ली हो। लोकतंत्र में सभी को अधिकार है। अलग निर्णय लिया इसलिए फूट नहीं कहा जाना चाहिये।

शरद पवार राज्य में सभा कर रहे हैं, इसी समय अजीत पवार भी विभिन्न स्थानों पर सभाएं कर रहे हैं। इसको लेकर शरद पवार ने उत्तर दिया है कि, लोकतंत्र में सभी को सभाएं करने का अधिकार है। इसलिए इसकी चिंता नहीं करनी चाहिये। यह आनंद दायक है कि, लोग अपनी भूमिका जनता के समक्ष रख रहे हैं। इससे जनता को सच्चाई पता चलेगी। कोई भी सभाएं करके अपनी भूमिका रखता है तो मैं इसका स्वागत करता हूं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.