Rajasthan: भाजपा की बंपर जीत पर पार्टी नेता नेता ने कही ये बात

देश के तीन हिंदी भाषी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों का प्रभाव है।

1539

राजस्थान विधानसभा चुनाव(Rajasthan Assembly Elections) में भाजपा(BJP) की जीत के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी(BJP state president CP Joshi) ने भाजपा प्रदेश कार्यालय(BJP State Office) में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन की जीत है।

तीन हिंदी राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत
 उन्होंने कहा कि देश के तीन हिंदी भाषी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़(Three Hindi speaking states are Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों का प्रभाव है। प्रधानमंत्री मोदी की इन्ही गारंटियों ने कांग्रेस की हवा निकाल दी।

Assembly Elections: पीएम ने तीन राज्यों में जीत पर जनता का जताया आभार, तेलंगाना में हार पर कही ये बात

भाजपा नेताओं ने की कड़ी मेहनत
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है। सभी प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी जमकर मेहनत की है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता, सोशल मीडिया और आईटी टीम ने भी सक्रिय रूप से चुनाव में काम किया और सुबह चार बजे भी इन लोगों को फोन किया तो ये लोग सक्रिय मिले। हमारी सरकार राजस्थान के खोये हुए वैभव को लौटाने की दिशा में काम करेगी और हम पुनः राजस्थान को विकास के पथ पर लेकर जाएंगे।

सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता ने भरपूर सहयोग दिया। सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, प्रदेश की जनता का आभार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में हुई जनसभाओं में उन्हें सुनने के लिए जिस तरह जनता उमड़ रही थी उसे देखकर ही स्पष्ट हो गया था कि बहुमत मिलेगा। राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में समय-समय पर राजस्थान को मार्ग दर्शन मिला। हम केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विजय हासिल हुई। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.