Rajasthan Assembly Elections: प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी ने पायलट के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में नंबर वन बनाया। तीज-त्योहारों पर कर्फ्यू में नंबर वन बनाया।

1356

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अपने धुंआधार दौरों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 नवंबर को राजसमंद जिले के देवगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सचिन पायलट और राजेश पायलट के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में गुर्जर समाज का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया।

राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि देवउठनी एकादशी पर विवाहों के कारण जनता की आवाज को इलेक्शन कमीशन ने सुना है और अब हमें इलेक्शन कमीशन का मान रखते हुए रिकॉर्ड मतदान करना है। मोदी ने कहा कि एक गुर्जर समाज का बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है, जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद शाही परिवार की शह पर उसे दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है। राजेश पायलट के साथ भी यही किया गया और उनके बेटे के साथ भी यही किया जा रहा है।

माता-बहनों और बेटियों ने उठाया झंडा
पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे राजस्थान में जहां भी गए हैं, वहां एक ही बात सुनाई देती है। गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की एक खास बात और है। राजस्थान के इस चुनाव में माता-बहनों और बेटियों ने भी झंडा उठा लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जो देश का पहला बड़ा घोटाला हुआ, वो भी हमारे देश के वीर जवानों के लिए खरीदी में हुआ। इन्होंने उसमें से भी कटकी कर ली थी। बोफोर्स घोटाले को भी ये देश कभी नहीं भूल सकता। यदि ये कांग्रेस सरकार 2014 में नहीं गई होती तो हमारे तेजस फाइटर प्लेन भी कागजों पर रह जाते।

गहलोत सरकार पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में नंबर वन बनाया। तीज-त्योहारों पर कर्फ्यू में नंबर वन बनाया। अपराध में नंबर वन बनाया। भ्रष्टाचार में टॉप पर पहुंचाया। राज्य को पेपर लीक में नंबर वन बनाया। कांग्रेस सरकार जब यहां बनी थी, तो उसने भाजपा की अच्छी योजनाओं पर ताला लगा दिया। आप यह याद रखिएगा कि जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। भाजपा राजस्थान को टूरिज्म, तीर्थ यात्रा, निवेश, शिक्षा, खेल, उद्योगों के मामले में अग्रणी बनाएगी।

Prime Minister मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामलाः चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की ऐसे बढ़ाई परेशानी

भगवान राम के साथ गरीबों का भी बन रहा है घर
सभा में मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें जीवन में बड़ा संतोष है कि भगवान राम का घर बन रहा है तो 4 करोड़ गरीब परिवारों का घर भी बन रहा है। मोदी ने अपना घर नहीं बनाया। कांग्रेस नेताओं ने आपके पैसे लूटकर अपने बंगले बनवाए हैं। सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता धर्मचंद देरासरिया का नाम लेते हुए कहा कि 60 साल भाजपा के लिए खपाने वाले देरासरिया कार्यकर्ता के रूप में बैठे हैं। पीएम मोदी ने दावा किया कि देवउठनी एकादशी पर देवगढ़ में वे कह रहे हैं, अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार की वापसी नहीं होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.