Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी 25 जनवरी को ‘इतने’ लाख नवयुवकों से करेंगे सीधा संवाद

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में भाजयुमो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुका है।

357

Chhattisgarh: भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत(State President Ravi Bhagat) ने 15 जनवरी को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता(Press conference held at BJP Office Integrated Campus) में कहा कि भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव(Upcoming Lok Sabha Elections) के मद्देनजर अपनी कार्य योजना(Action plan) बनाई है। इसी परिप्रेक्ष्य में भाजयुमो द्वारा नव मतदाता सम्मेलन(New Voter Conference) किया जा रहा है। इस अभियान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 25 जनवरी 2024 को पूरे देशभर के 05 हजार एवं छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। इसमें 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे संवाद(Direct communication with Prime Minister Narendra Modi) करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मिलेगा अवसर 
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि नमो ऐप से युवा जुड़कर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 10 वर्षों की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ऐप के माध्यम से 100 दिन का चैलेंज कार्यक्रम रखा जा रहा है। इससे जुड़कर जो युवा उस चैलेंज को पूरा करते हुए शीर्ष पर रहेंगे, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा।

लोकसभा चुनाव की तैयारी
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में भाजयुमो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुका है और प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में जनता के आशीर्वाद से कमल खिलाएंगे। युवा मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति के तहत कार्ययोजना बनाई है। इसमें मंडल सशक्तीकरण अभियान, नव मतदाता सम्मेलन, प्रदेश प्रोफेशनल युवा सम्मेलन, प्रदेश क्रीड़ा संगोष्ठी आदि विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचने का लक्ष्य है। 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 सीट जीतेंगे और केंद्र में पुनः मोदी जी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। श्री भगत ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में भारत शीर्ष स्थान में पहुंचा है। आज सभी युवा प्रधानमंत्री से मिलने व सुनने को आतुर रहते हैं।

Ram Mandir Pran Pratistha: महिलाओं को प्रसाद में मिलेंगी ये खास चीजें

नव मतदाता सम्मेलन के लिए संपर्क अभियान
रवि भगत ने कहा कि भाजयुमो द्वारा नव मतदाता सम्मेलन के लिए संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के पूरे 90 विधानसभाओं में प्रदेश भाजयुमो के पदाधिकारी का तीन दिवसीय आवासीय प्रवास सुनिश्चित किया गया है। प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेज, शिक्षा संस्थानों, कोचिंग सेंटर आदि नव युवाओं से संपर्क कर उन्हें नमो ऐप, विकसित भारत एम्बेस्डर से जोड़ेंगे। साथ ही नमो नव मतदाता सम्मेलन 25 जनवरी 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया जाएगा।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, प्रदेश खेल सह प्रमुख अमन यादव, जिलाध्यक्ष भाजयुमो रायपुर शहर गोविंदा गुप्ता मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.