पीएम-राष्ट्रपति ने अटल समाधि स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि, एनडीए के बड़े नेता भी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल समाधि पर पहुंचकर फूल चढ़ाए और पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अटल जी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े भाजपा नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे ।

291

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी का कार्यक्रम, पहली बार एनडीए नेताओं को भी न्योता
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया, जिसमें पार्टी के बड़े नेताओं सहित देश की कई विशिष्ट हस्तियों ने उपस्थित होकर अटल जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी। भाजपा ने इस कार्यक्रम के लिए एनडीए के घटक दलों को भी निमंत्रित किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति स्थल “सदैव अटल” पर प्रातःकाल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल समाधि पर पहुंचकर फूल चढ़ाए और पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अटल जी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राज्यसभा के उप सभापति हरिबंश, एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल, हम पार्टी के संस्थापक जीतनराम मांझी सहित सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य जन मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर असाधारण अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभान्वित हुआ। उन्होंने हमारे देश को प्रगति पथ पर बढ़ाने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व बहुत विराट था। वे हमारे पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए तो आदर्श हैं ही। अपने शासनकाल में उन्होंने जिस तरह से गठबंधन सरकार चलाई, उससे अनेक दलों के लोग भी उनके प्रति बहुत आदरभाव रखते हैं। यही कारण है कि वे सब भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आए हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी कार्यक्रम में पहुंचे. एनडीए गठबंधन से राहुल शेवाले, प्रफुल्ल पटेल,जीतन राम मांझी, थंबी दुरई, अगाथा संगमा, अनुप्रिया पटेल, सुदेश महतो भी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे।

यह भी पढ़ें – ब्रिटेन के पीएम ने लगाए जय सियाराम का जयकारा, कैंब्रिज विश्वविद्यालय में हिंदू घोष

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.