Madhya Pradesh: सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट पहुंचे पीएम मोदी, चित्रकूट में करेंगे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनका स्वागत किया।

70
Photo : Hindustan Samachar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार (27 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक दिवसीय दौरे पर चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचे हैं। वे यहां अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री यहां करीब ढाई घंटे रहेंगे और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट (Sadhguru Seva Sangh Trust) के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर के जरिए दोपहर 1.52 बजे चित्रकूट पहुंचे। वे यहां रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय भी जाएंगे और तत्पश्चात जानकी कुंड अस्पताल परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री परिसर में ही स्थित नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें- Mumbai: वेस्टर्न लाइन के स्टेशनों पर बढ़ी यात्रियों की परेशानी! मेगा ब्लॉक के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

मुख्यमंत्री चौहान का ट्वीट
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर कहा कि हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर पधार रहे हैं। मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में देश के दिल को एक नई दिशा व गति मिलेगी और मध्य प्रदेश निरंतर नये कीर्तिमान गढ़ता रहेगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.