NCP: शरद पवार को झटका, विधानसभा चुनाव ने अजीत पवार को बताया असली एनसीपी

पूर्व एनसीपी शरद पवार ने संगमा और तारिक अनवर के साथ मिलकर 1999 में पार्टी की नींव रखी। अब शरद पवार ने अजीत पवार गुट को असली राष्ट्रवादी मानने के चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

96

NCP: विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर(Assembly Speaker Rahul Narvekar) ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अजीत पवार (NCP MLA Disqualification) के नेतृत्व वाला समूह ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है। अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के पास विधानसभा में 41 विधायक हैं। इसलिए, राहुल नार्वेकर ने विधायकों की संख्या के आधार पर फैसला दिया की कि अजीत पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों गुटों के विधायकों को योग्य बताया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कहा?
“शरद पवार गुट (एनसीपी विधायक अयोग्यता) ने तर्क दिया था कि इस मामले का फैसला विधायिका में बहुमत से नहीं किया जा सकता है। अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के पास 41 विधायक हैं। यह निर्विवाद है। मुझे लगता है कि एक वास्तविक राजनीतिक दल को विधानमंडल में बहुमत के आधार पर परिभाषित किया जा सकता है। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को विधानसभा में बहुमत मिल गया है, इसलिए यह तय हो गया कि अजीत पवार गुट ही असली एनसीपी है।”

अजीत पवार के गुट को चुनाव आयोग ने भी दी है हरी झंडी
विधानसभा अध्यक्ष के फैसला (NCP MLA Disqualification) लेने से पहले चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को अजीत पवार गुट को असली राष्ट्रवादी पार्टी घोषित कर दिया था। चुनाव आयोग ने अजीत पवार गुट को एनसीपी का चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ भी दे दिया था।

Govind Dev Giri Ji Maharaj: जय श्री राम बोल कर घर जाकर सो जाएंगे तो दोबारा दुष्टात्मा को सर पर सवार होने में देर नहीं लगेगी, रणजीत सावरकर की चेतावनी

1999 में NCP की स्थापना
पूर्व एनसीपी शरद पवार ने संगमा और तारिक अनवर के साथ मिलकर 1999 में पार्टी की नींव रखी। अब शरद पवार ने अजीत पवार गुट को असली राष्ट्रवादी मानने के चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इससे पहले ही अजीत पवार गुट के वकील अभिकल्प प्रताप सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में कैविएट दाखिल की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.