Rohit Sharma: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, पहले ये चार खिलाड़ी रच चुके हैं इतिहास

अपने तीन छक्कों के साथ, रोहित महान विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी से भी आगे निकल गए और कुल 80 छक्कों के साथ टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

270

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Indian captain Rohit Sharma) 15 फरवरी को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली(Former captain Sourav Ganguly) को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी(Fourth highest run scorer in international cricket) बन गए। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल(Achievement was achieved in the fourth test being played against England in Rajkot) की।

मैच में, रोहित ने अपना 11वां टेस्ट शतक बनाया, 196 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली। उनके रन 66.83 की स्ट्राइक रेट से आए।

खास बातेंः
अब 470 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित ने 43.35 की औसत से 18,642 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 47 शतक और 100 अर्द्धशतक भी लगाए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है। उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), विराट कोहली (26,733 रन) और राहुल द्रविड़ (24,064 रन) जैसे सितारे हैं।

रोहित ने 57 टेस्ट मैचों में 45.49 की औसत से 3,958 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है।

रोहित ने 262 वनडे मैचों में 49.12 की औसत से 10,709 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 55 शतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 है। यह रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है, वह भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31.79 की औसत और 139 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3,974 रन भी बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और 29 अर्द्धशतक बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121* है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

J&K Politics: फारूक अब्दुल्ला ने इंडी छोड़ एनडीए में जाने के दिए संकेत

अपने तीन छक्कों के साथ, रोहित महान विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी से भी आगे निकल गए और कुल 80 छक्कों के साथ टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने कुल 90 छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 128 छक्कों के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं। रोहित ने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.