Jammu and Kashmir: एक माह में दूसरी बार श्रीनगर पहुंच रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, जानिये क्या है पूरा कार्यक्रम

140

Jammu and Kashmir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 7 मार्च को एक ही महीने के भीतर दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर (Srinagar on visit to Jammu and Kashmir for the second time) पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा केंद्र शासित इस प्रदेश(This Union Territory) की विकासात्मक यात्रा में एक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री  के दौरे को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था(comprehensive security system) की गई है।

कर सकते हैं महत्वपूर्ण घोषणाएं
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 7 मार्च को राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। वे जम्मू-कश्मीर की कृषि-अर्थव्यवस्था,पर्यटन और रोजगार क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य में होलिस्टिक एग्रीकल्चर डवलपमेंट प्रोग्राम (हि.स.) के तहत 5013 करोड़ के कार्यों को राज्य समर्पित करेंगे। इसके तहत दक्ष किसान पोर्टल के तहत ढाई लाख किसानों को उपकरण दिए जाएंगे, किसानों के लिए डिजिटल सुविधा व मार्केट सुविधा के लिए दो हजार किसान खिदमत घर खोले जाएंगे। राज्य में 67 हजार मीट्रिक क्षमता का कोल्ड स्टोर बनाया जाएगा।

तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान
इसके अलावा कृषि विकास के अलावा प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान) योजनाओं के तहत 1400 करोड़ रुपये से तैयार कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें सोनमर्ग में स्की ड्रैग लिफ्ट का लोकार्पण, डल झील के किनारे स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह के प्रसाद योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण, विकास व संरक्षण परियोजना का भी उद्घाटन भी शामिल है। प्रधानमंत्री अपने इस दौरान लगभग एक हजार नई सरकारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। जोजिला सुरंग से लेकर जम्मू और श्रीनगर में रिंग रोड, श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सुरंगों का लोकार्पण भी करेंगे।

NITI for States: अश्विनी वैष्णव नीति आयोग के ‘एनआईटीआई फॉर स्टेट्स’ प्लेटफॉर्म का करेंगे शुभारंभ, ये होंगे लाभ

पूरी घाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री के दौरा देखते हुए पूरी घाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी लोगों की सुगम आवाजाही के लिए कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों की पैदल गश्त तेज कर दी गई है। झेलम नदी और डल झील में समुद्री कमांडो तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के रास्ते में पड़ने वाले कई स्कूल बुधवार और गुरुवार के लिए बंद कर दिए गए हैं और गुरुवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.