Lok Sabha elections: पांचवें चरण में 20 मई को मतदान, जानिये पूरी प्रक्रिया

झांसी जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण की झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 3 मई, 2024 है।

372

Lok Sabha elections: झांसी जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पांचवें चरण में झाँसी-ललितपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल, 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जो 3 मई तक चलेगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।

पांचवें चरण की वोटिंग
जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण की झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 3 मई, 2024 है। नामांकन पत्रों की जांच 4 मई, 2024 को की जायेगी। 6 मई, 2024 को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। पांचवें चरण का मतदान 20 मई, 2024 को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 4 जून, 2024 को मतगणना की जायेगी। 6 जून, 2024 से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी।

उन्होंने बताया कि पांचवें चरण की झांसी-ललितपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2149755 मतदाता हैं, जिसमें 1131476 पुरूष मतदाता, 1018179 लाख महिला मतदाता तथा 100 थर्ड जेन्डर हैं। झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1381 मतदान केन्द्र तथा 2257 पोलिंग बूथ हैं।

Lok Sabha Elections: कर्नाटक की तरह पूरे देश में मुसलमानों के लिए आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, भाजपा का दावा

ये हैं गाइडलाइंस
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्येक सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय व राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 3 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी अनिवार्य रूप से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल करना होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.