Lok Sabha Elections 2024: जानें, सूरत के कांग्रेस उम्मीदवार का क्यों रद्द हुआ नामांकन?

कलेक्टर ने नामांकन रद्द करते हुए आदेश में लिखा कि कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी और उनके डमी प्रत्याशी सुरेश पदशाला के नामांकन फॉर्म में गवाह के तौर पर जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

55

Lok Sabha Elections 2024: सूरत लोकसभा क्षेत्र (Surat Lok Sabha constituency) से कांग्रेस उम्मीदवार (congress candidate) नीलेश कुंभानी (Nilesh Kumbhani) का नामांकन पत्र कथित तौर पर “गवाहों के रूप में हस्ताक्षर करने वाले लोगों के फर्जी हस्ताक्षर” (fake signature) को लेकर चुनाव अधिकारी ने रद्द कर दिया था।

कलेक्टर ने नामांकन रद्द करते हुए आदेश में लिखा कि कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी और उनके डमी प्रत्याशी सुरेश पदशाला के नामांकन फॉर्म में गवाह के तौर पर जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं।

यह भी पढ़ें- Iran-Israel Crisis: इन 5 प्रॉक्सी के मदद से क्या इजराइल को हरा सकता है ईरान?

गलत हस्ताक्षर बना कारण
चुनाव अधिकारी डॉ.सौरभ पारधी ने आदेश देते हुए कहा कि जिन तीन लोगों ने हस्ताक्षर किये थे, वे नीलेश कुम्भानी के नामांकन के समय भी उपस्थित नहीं थे। इसके अलावा जांच में पता चला कि कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के नामांकन में दिए गए हस्ताक्षर गलत थे। इसके चलते कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी और डमी उम्मीदवार सुरेश पदशाला की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: बड़वानी में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

7 मई को होगा मतदान
कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के पास लोकसभा सीट की लड़ाई में कोई उम्मीदवार नहीं है। गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। आम चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.