Lok Sabha Elections: तमिलनाडु में अमित शाह का भव्य रोड शो, केंद्रीय गृह मंत्री ने कही ये बात

अमित शाह 12 अप्रैल को विशेष विमान से दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां से वे नेताजी सलाई में भगवान धंदुआयुधपानी मंदिर जंक्शन पहुंचे।

75
फाइल चित्र

Lok Sabha Elections: तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा समर्थकों को हुजूम उमड़ा। इस दौरान ढोल और नगाड़े के बीच तमिल भाषा में समर्थकों ने नारे लगाए और अमित शाह ने अपने हाथ में कमल का फूल लेकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। रोड के दौरान जगह-जगह से समर्थकों ने उन पर खूब पुष्पवर्षा की।

अपने रोड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शाह ने कहा, “मदुरै रोड शो में मोदी-3 के लिए जबरदस्त समर्थन था।” मदुरै लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामा श्रीनिवासन और अन्य राजग उम्मीदवारों के समर्थन में शहर में एक विशेष अंदाज में यह रोड शो आयोजित किया गया था।

दो दिवसीय दौरा
अमित शाह 12 अप्रैल को विशेष विमान से दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां से वे नेताजी सलाई में भगवान धंदुआयुधपानी मंदिर जंक्शन पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राम श्रीनिवासन के लिए वोट मांगने के लिए भव्य रोड शो का शुभारंभ किया। लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो विलाक्कुथून जंक्शन पर समाप्त हुआ। रोड शो के पूरे रास्ते में गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं के साथ, महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी के झंडे और भाजपा के प्रतीक ‘कमल’ के चित्रों के साथ सड़कों के दोनों किनारों पर खड़े होकर उत्साहपूर्वक अमित शाह का स्वागत किया।

Ration Distribution Corruption: ज्योतिप्रिय मल्लिक पर और कसा शिकंजा, ईडी ने उठाया यह कदम

चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार दक्षिणी राज्य पहुंचे शाह
पिछले महीने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद दक्षिणी राज्य की अपनी पहली यात्रा पर आये अमित शाह ने शहर में पेरियार बस स्टैंड से विलाक्कुथून जंक्शन तक रोड शो किया। पार्टी ने यहां से सीपीआई (एम) सांसद सु वेंकटेशन को टक्कर देने के लिए रामा श्रीनिवासन को मदुरै की चुनावी जंग में उतारा है। शाह ने अपने विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और प्रसिद्ध श्रीमीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर के करीब लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर पार्टी के कमल के निशान को फहराते रहे। पेरियार बस स्टैंड से विलाक्कुथून जंक्शन तक सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.