Lok Sabha elections: जीत के लिए भाजपा ने मप्र को सात कलस्टर में बांटा, जानिये कौन-कौन बने प्रभारी

बैठक में देशभर के 300 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन कर पहले सत्र को संबोधित किया, जबकि शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल हुए।

125

Lok Sabha elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी के मद्देनजर दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय (BJP office) में मंगलवार को लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों (Lok Sabha cluster in-charges) की बैठक हुई। सुबह 11:30 बजे से रात करीब 8 बजे तक चली बैठक (Meeting) में देशभर के 300 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने उद्घाटन कर पहले सत्र को संबोधित किया, जबकि शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल हुए। बैठक में गांव चलो, नया मतदाता संपर्क, लाभार्थी संपर्क, पिछड़ा-दलित और महिला संपर्क अभियानों की समीक्षा की गई। घर-घर संपर्क स्थापित करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए रिवर्स टाइम टेबल बनाया भी गया है।

देशभर में बनाए 146 क्लस्टर
बैठक के दौरान पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में 146 क्लस्टर बनाए। इसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टर में बांटा गया है। इसके साथ सातों क्लस्टर के प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री, तीन मंत्री और दो पूर्व मंत्री को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया ग्वालियर-चंबल क्लस्टर का प्रभारी
बैठक में मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत सभी क्लस्टर प्रभारी शामिल हुए। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है। इस कलस्टर में गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना लोकसभा सीट शामिल है। इंदौर क्लस्टर की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दी गई है, इसमें धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम सीट शामिल है।

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को बने सागर क्लस्टर
वहीं, सागर क्लस्टर का प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। इसमें दमोह, सागर, खजुराहो, टीकमगढ़ सीट शामिल है। रीवा क्लस्टर का प्रभारी उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को बनाया गया है। इस कलस्टर में रीवा, सतना, सीधी, शहडोल सीट शामिल है। जबलपुर क्लस्टर का प्रभारी प्रह्लाद पटेल को बनाया गया है। इसमें बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, जबलपुर की सीट शामिल है। वहीं, भोपाल क्लस्टर का प्रभारी विश्वास सारंग को बनाया गया है। इसमें भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम,सीट शामिल है। इसके अलावा उज्जैन क्लस्टर का प्रभारी जगदीश देवड़ा को बनाया गया है। इसमें देवास, मंदसौर, उज्जैन सीट शामिल है।

यह भी पढ़ें – Moradabad से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू, ‘इस विधायक’ ने दो बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.