कांग्रेस पर गरजे गृह मंत्री शाह, भूपेश सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है।

311

विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) छत्तीसगढ़ दौरे (Chhattisgarh Tour) पर हैं। गृह मंत्री शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ पहुंचे। शनिवार को गृह मंत्री ने भूपेश सरकार (Bhupesh Government) के खिलाफ आरोप पत्र (Chargesheet) जारी किया। गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया गया है। राज्य में विकास की धारा रोक दी गयी। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के दौरान भ्रष्टाचार (Corruption) बढ़ा है। साथ ही गृह मंत्री ने सूर्या मिशन के लिए इसरो को बधाई दी।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में उन्होंने गांधी परिवार का एटीएम बनने और गरीबों का पैसा लूटने का काम किया। कोरोना काल में जब मोदी जी ने पांच किलो अनाज भेजना शुरू किया तो ये पांच किलो अनाज भूपेश बघेल चाऊ के पास चला गया और उन्होंने 15 किलो की जगह सिर्फ 10 किलो अनाज दिया। भूपेश बघेल की सरकार ने गरीबों से अनाज छीनने का काम किया है। वो रोज कहते हैं कि एजेंसियां ये करेंगी, वो करेंगी, अरे भाई, एजेंसियां तो अपना काम करेंगी ही।

यह भी पढ़ें- सूर्य की ओर बढ़े भारत के कदम, पांच साल तक रोजाना ‘Aditya-L1’ भेजेगा नई जानकारी

भाजपा ने गरीबों तक राशन पहुंचाने का काम किया: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने हर घर तक राशन पहुंचाने के लिए अंगूठा छाप प्रणाली शुरू की थी। छत्तीसगढ़ में उन्हें ‘चावल बाबा’ के नाम से जाना जाता था। भाजपा ने गरीबों तक राशन पहुंचाने का काम किया है। भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों से राशन छीनने का काम किया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.