Madhya Pradesh: विधानसभा चुनाव से पहले मप्र में सीएम योगी की एंट्री, इस दिन जाएंगे इंदौर

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ इंदौर जाएंगे।

234

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) चुनाव (Elections) में उतरेंगे। चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को इंदौर (Indore) जाएंगे। सीएम योगी इंदौर में लोक माता अहिल्याबाई होल्कर (Lok Mata Ahilyabai Holkar) की शोभा यात्रा (Shobha Yatra) में शामिल हो सकते हैं। पालकी यात्रा 13 सितंबर से शुरू होने जा रही है। देवी अहिल्या उत्सव समिति (Devi Ahilya Utsav Committee) को मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश से इसकी पुष्टि प्राप्त हुई। सीएम योगी देवी अहिल्याबाई होल्कर की 228वीं पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ऐसे में देवी अहिल्या उत्सव समिति अपने कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत की तैयारी कर रही है। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में 15 सितंबर को अहिल्या पालकी यात्रा का आयोजन होना है। यह तीर्थयात्रा हर साल होती है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को इंदौर आएंगे। वह देवी अहिल्याबाई होल्कर की 228वीं पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- G-20 Summit: विदेशी मेहमानों का भारत मंडपम आना शुरू, पीएम मोदी कर रहे स्वागत

कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे
देवी अहिल्याबाई होल्कर के कार्यक्रम में सीएम योगी को आमंत्रित करने का फैसला अहिल्या उत्सव समिति की बैठक में लिया गया। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और देवी अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 13 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। पूरी संभावना है कि वे इसमें भाग लेकर उत्सव की गरिमा बढ़ायेंगे।

देखें यह वीडियो- G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.