Delhi: प्रवर्तन निदेशालय के दसवें समन के बाद दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजनीतिक गलियारों में हलचल

मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने की खबर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। क्योंकि ईडी ने कहा है कि अगर आप 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय नहीं देंगे तो टीम खुद आपके पास पहुंच जाएगी।

131

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) अचानक शनिवार (27 जनवरी) शाम रांची (Ranchi) से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, वे दिल्ली क्यों गए हैं इस बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आ रही है, जिससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

ईडी (ED) की कार्रवाई (Action) से सियासी गलियारे में खलबली मची हुई है। लैंड स्कैम मामले (Land Scam Cases) में ईडी ने 10वां समन (Summons) जारी कर मुख्यमंत्री से कह दिया है कि आप 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय दें। दूसरी तरफ ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार (Central Government) की साजिश बताकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दुमका को बंद रखा।

यह भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा, भाजपा के साथ मिलकर बनाएंगे नई सरकार!

सीएम सोरेन को ईडी ने भेजा दसवां समन
सुबह होते ही झामुमो का झंडा लिए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और बाजार बंद करवा दिया। इस बीच शनिवार की शाम चर्चा शुरू हो गई कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाने वाले हैं। उनके दिल्ली दौरे पर तब मुहर लगी, जब वह रात आठ बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अचानक मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने की खबर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। क्योंकि ईडी की ओर से कह दिया गया है कि अगर आप 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय नहीं देते हैं तो टीम आपके पास खुद पहुंच जाएगी। लिहाजा मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिर अचानक दिल्ली क्यों गए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.