BMC घोटाला मामलाः जांच करने मुख्यमंत्री ने दिया SIT गठन का आदेश

कैग की रिपोर्ट में मुंबई महानगरपालिका में नवंबर 2019 से अक्टूबर 2022 के बीच कई प्रोजेक्ट्स में 12 हजार 24 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ

218

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई महानगरपालिका में हुए घोटाले की जांच के लिए SIT गठित करने का आदेश दिया है। इसकी अध्यक्षता मुंबई पुलिस आयुक्त करेंगे। एसआईटी टीम में संयुक्त पुलिस आयुक्त व वित्तीय अपराध शाखा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे।

गौरतलब हो कि कैग की रिपोर्ट में मुंबई महानगरपालिका में नवंबर 2019 से अक्टूबर 2022 के बीच कई प्रोजेक्ट्स में 12 हजार 24 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले के खुलासे के बाद अंधेरी पश्चिम से भाजपा विधायक अमित साटम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खत लिखकर मामले में जांच की मांग की थी।  इस संदर्भ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट भी किया –

यह भी पढ़ें – मुंबई: चलती ऑटो में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या की, मामला दर्ज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.