मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?

भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है

261

गुरुवार (17 अगस्त) को भाजपा (BJP) ने इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों (Candidates) की पहली सूची (List) की घोषणा की। भाजपा ने पहली सूची में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 39 उम्मीदवारों को जगह दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी पहली सूची में पांच महिलाओं समेत 21 उम्मीदवारों के नाम हैं।

भाजपा ने मध्य प्रदेश के जबलपुर पूर्व से आंचल सोनकर, झाबुआ से भानु भूरिया और छतरपुर से ललिता यादव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से लखनलाल देवांगन और पाटन से सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट से विधायक हैं।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?

विपक्षी दलों ने 39 सीटें जीतीं
साल 2018 में कांग्रेस ने 38 और बसपा ने 1 सीट जीती थी। चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कांग्रेस से पहले अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 35 एससी आरक्षित सीटों में से 8 एससी सीटों पर एससी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। वहीं, भाजपा ने 47 एसटी आरक्षित सीटों में से 13 एसटी पर अपने एसटी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

छत्तीसगढ़ में किसे मिला टिकट?
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

पांच राज्यों में होने हैं चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी वजह से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीते दिन नई दिल्ली में बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए। इसके अलावा इस बैठक में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। बता दें कि एमपी में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। देर रात तक चली बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा सीईसी सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की भी समीक्षा की।

देखें यह वीडियो- अखिलेश यादव को सूद समेत वापस सैफई पहुंचाऊंगा : ओपी राजभर 

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.