Assembly election results: आम आदमी पार्टी को मिले नोटा से भी कम मत, पढ़ें किसको मिले कितने प्रतिशत

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान 88, मध्य प्रदेश 70 और छत्तीसगढ़ में 57 सीटों को मिलाकर कुल 215 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे। लेकिन तीनों राज्यों में से किसी भी राज्य में आम आदमी पार्टी को एक प्रतिशत भी मत नहीं मिला।

1652

Assembly election results: पिछले महीने हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आ गये हैं। हालिया चुनाव परिणामों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में सत्ता खोने वाली पार्टी कांग्रेस अब हिन्दी पट्टी से गायब सी हो गयी है। पूरे उत्तर भारत की राजनीति के बाबत आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)भाजपा विपक्षी पार्टियों में अपने को सबसे बड़ी पार्टी ठहराने की जोरों से बात उछाल रही है। क्योंकि उसकी दिल्ली के साथ पंजाब में भी सरकार है।

किसी भी राज्य में नहीं मिला एक प्रतिशत भी मत
लेकिन इसी बीच एक आंकड़ा आम आदमी पार्टी के मुगालते को स्पष्ट आईना दिखा रहा है। यह आईना है हालिया चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिला मत प्रतिशत। इन चुनावों में आप आदमी पार्टी को उतने भी वोट नहीं मिल पाए, जितना कि वोट नोटा के खाते में पड़े हैं। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान 88, मध्य प्रदेश 70 और छत्तीसगढ़ में 57 सीटों को मिलाकर कुल 215 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे। लेकिन तीनों राज्यों में से किसी भी राज्य में आम आदमी पार्टी को एक प्रतिशत भी मत नहीं मिला।

-मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.55 प्रतिशत मत मिले, जबकि कांग्रेस को 40.40 प्रतिशत, अन्य के नाम पर 7.65 प्रतिशत और बीएसपी को 3.40 प्रतिशत, नोटा 0.99 प्रतिशत, आप 0.51 प्रतिशत मत मिले हैं।

-राजस्थान में भाजपा 41.69 प्रतिशत, कांग्रेस 39.53 प्रतिशत, अन्य को 14.57 प्रतिशत, आरएलपी 2.39 प्रतिशत, बीएसपी 1.82 प्रतिशत, नोटा 0.96 प्रतिशत, आप 0.38 प्रतिशत मत मिले हैं।

-बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 38.77% वोट मिले थे, जो इस बार बढ़कर 41.7% हो गए. वहीं, कांग्रेस को पिछली बार 39.3% वोट मिले थे, जो इस बार बढ़कर 39.53% हो गए हैं।

-छत्तीसगढ़ में भाजपा- 46.27 कांग्रेस- 42.23, अन्य- 6.96, बसपा- 2.07, नोटा- 1.26 , जेसीसी- 1.22 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 0.94 प्रतिशत मत मिले हैं।

-तेलंगाना में भाजपा का वोट शेयर बढ़कर 13.9 फीसदी हो गया है। यहां कांग्रेस को 39.40 प्रतिशत, बीआरएस 37.35 प्रतिशत, भाजपा 13.90, अन्य 8.62 और नोटा पर 0.73 प्रतिशत मत पड़े।

यह भी पढ़ें – Mizoram Election Result: जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने मिजोरम में पार किया बहुमत का आंकड़ा, 27 सीटों पर जीत दर्ज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.