गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को राजस्थान दौरे पर मेवाड़ से करेंगे चुनावी शंखनाद

104

देश के गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को मेवाड़ की धरा से राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा की ओर से केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर किए जा रहे आयोजनों के तहत 30 जून को उदयपुर में लोकसभा सम्मेलन हो रहा है जिसे गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। शाह के आने के मद्देनजर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में 30 जून को सुबह 10 बजे होने वाली महाजनसभा में 50 हजार लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है।

उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते है
इस सम्बंध में 24 जुन को उदयपुर के पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें प्रशासनिक दृष्टि से 659 ग्राम पंचायतें हैं और भाजपा के 42 मंडल हैं। सभा स्थल गांधी ग्राउंड में एक लाख 56 हजार वर्गफीट के तीन बड़े डोम बनाए जाएंगे। साठ गुना सौ फीट का मंच बनेगा। पूरे शहर को सजाया जाएगा। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 31 समितियों का गठन किया गया है। आभार प्रदर्शन के तहत कमल मेहंदी, दीपदान, केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान, युवा-किसान चौपाल, श्रमयोगी सम्मान, छात्र संवाद, बुलेट रैली, मानव श्रृंखला आदि आयोजन होंगे।

राजस्थान में रेल परियोजनाएं
सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि उदयपुर लोकसभा सीट जनजाति समाज का बड़ा प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए जनजाति समाज की भी बड़ी उपस्थिति रहेगी। सबसे बड़ी सौगात उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन सहित पूरे दक्षिणी राजस्थान में रेल परियोजनाएं हैं। उदयपुर सिटी स्टेशन भी 354 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय रूप ले रहा है। विद्युतीकरण के बाद उदयपुर की कनेक्टिविटी सीधे दक्षिणी भारत से हो जाएगी। केन्द्र सरकार ने उदयपुर लोकसभा क्षेत्र को नए राजमार्गों की भी सौगात दी है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली सहीत हरियाणा के रोहतक में महसूस हुए भूकंप के झटके 

कांग्रेस पर साधा निशाना
सांसद मीणा ने कांग्रेस पर कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को हमेशा हथियार बनाकर रखा।उन्होंने बताया कि 27 जून को आपातकाल लागू करने के काले दिवस पर पीएम मोदी भोपाल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान से 100 जनें जा रहे हैं जिनमें उदयपुर से भी चार शामिल होंगे। इस पर जल्द ही बिल लाया जाएगा और संसद में पारित करवाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.