जानिए गूगल सर्च में क्या रहा टॉप पर!

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत में मार्च से जून-जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया गया था। इस वजह से बहुत कम ही लोग घर से निकले। ऐसे में देश के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया, ये जानाना काफी दिलचस्प है

121

वर्ष 2020 समाप्ति की ओर है। मार्च से लेकर अब तक का इस वर्ष का समय कोरोना काल रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत में मार्च से जून-जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया गया था। इस वजह से बहुत कम ही लोग घर से निकले। ऐसे में देश के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया, ये जानाना काफी दिलचस्प है। हम यहां टॉप-5 गूगल ट्रेडिंग के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के टॉप-5 ट्रेंडिंग को भी प्रस्तुत कर रहे हैं।

टॉप-5 ट्रेंडिंग
1-इंडियन प्रीमीयर लीगः
देश में इंडियन प्रीमियर लीग को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इससे पता चलता है कि लोगों के बीच यह लीग कितना लोकप्रिय है। कोरोना के कारण इस वर्ष आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया। लेकिन इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी रही और वे गूगल पर इसके बारे में जानकारी लेते रहे।

2 – कोरोना वायरसः दुनिया में तबाही मचानेवाले कोरोना वायरस सर्च के मामले में दूसरे नंबर पर रहा। घरों में दुबके लोग इसके बारे में तरह-तरह की जानकारी प्राप्त करते रहे।

3-यूएस इलेक्शनः गूगल पर अमेरिकी चुनाव को भी खूब सर्च किया गया। यह दिखाता है कि हिंदुस्थान के लोगों को अमेरिकी प्रेसिडेंशियल चुनाव में काफी दिलचस्पी रही। चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जो बिडेन ने हरा दिया।

4-पीएम किसान योजनाः पीएम किसान योजना को भी देश में खूब सर्च किया गया। स्वाभाविक तौर पर लाखों लोगों ने इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे सर्च किया। इससे इस योजना की लोकप्रियता की जानकारी प्राप्त होती है।

5-बिहार इलेक्शन रिजल्टः बिहार इलेक्शन को लेकर भी देश के लोगों में काफी उत्सुकता रही। खास कर इस चुनाव के नतीजे को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी रही। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा में मतों की गिनती की गई। इसमें एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत प्राप्त की। फिलहाल बिहार में एनडीए की सरकार है और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरे महागठबंधन को कुल 110 सीटों पर जीत हासिल हुई।

ये भी पढ़ेंः क्यों बन सकते हैं यूपीए के अध्यक्ष पवार?

इनके आलावा अलग-अलग क्षेत्रों में टॉप-5 गूगल सर्च की लिस्ट इस तरह रही।
नेयर मी
1-फूड शेल्टर्स नियर मी
2- कोविड टेस्ट नियर मी
3-क्रेकर शॉप नियर मी
4-लीकर शॉप नियर मी
5-नाइट शेल्टर नियर मी
हाउ टू…
1-हाउ टू मेक पनीर
2-हाउ टू इनक्रीज इम्मूनिटी
3-हाउ टू मेक डालगोना कॉफी
4-हाउ टू लिंक पैन कार्ड विथ आधार कार्ड
5-हाउ टू मेक सेनेटाइजर ऐट होम
मूवी
1-दिल बेचारा
2-सूराराय पोत्रू
3-तन्नाजी
4-शंकुतला देवी
5-गुंजन सक्सेना
न्यूज एवेंट्स
1-इंडियन प्रीमियर लीग
2-कोरोनावायरस
3-यूएस प्रेसिडेंशियल एलेक्शन
4-निर्भाया केस
5-बेरुत एक्सप्लोजन
पर्सनालिटीज
1-जो बिडेन
2-अर्नब गोस्वामी
3-कणिका कपूर
4-किम जोंग उन
5-अमिताभ बच्चन
स्पोर्ट्स एवेंट्स
1-इंडियन प्रीमीयर लीग
2-यूईएफए चैंपियंस लीग
3- इंग्लिश प्रीमियर लीग
4-फ्रेंच ओपन
5-ला लिगा
टीवी/वेब सीरीज
1-मनी हायस्ट
2-स्कैम 1992: द हर्षद मेहदा स्टोरी
3-बिग बॉस 14
4-मिर्जापुर 2
5-पाताल लोक
ह्वाट इज
1-ह्वाट इज कोरोनावायरस
2-ह्वाट इज बिनोद
3-ह्वाट इज प्लाज्मा थेरेपी
4-ह्वाट इज कोविड-19
5-ह्वाट इज सीएए

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.