तेलंगाना में स्थापित होने जा रहा राम राज्य, केसीआर सरकार पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के तानाशाही, अहंकारी, भ्रष्टाचारी शासन में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म बढ़ता जा रहा है।

117

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनते ही मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए ही सीमित है, धर्म के आधार पर नहीं। ऐसे में गैर संविधानिक मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर देंगे।

एमआईएम के इशारे पर चल रही केसीआर सरकार
रविवार को चेवेल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की विजय संकल्प जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कि केसीआर की सरकार पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत राष्ट्र समिति का चुनाव चिन्ह एम्बेसडर कार है तो उसका स्टेरिंग ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के हाथ में है। और राज्य सरकार एमआईएम के इशारे पर चल रही है।

भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहा जुल्म
अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के तानाशाही, अहंकारी, भ्रष्टाचारी शासन में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म बढ़ता जा रहा है। भाजपा के प्रति जनाधार को देखते हुए यह जुल्म आगे और बढ़ेगा। आने वाले दिनों में केसीआर भाजपाइयों को और कुचलने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता डरें नहीं, डटे रहें। जनता एवं पार्टी का पूरा समर्थन रहेगा। इस जनसभा के बाद से तय हो जाएगा कि राज्य में भाजपा की जीत तय है और तेलंगाना में राम राज्य स्थापित होने जा रहा है। उन्होंने याद दिलवाया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने संजय को जेल में डाल दिया गया, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही न्यायालय ने बेल देकर उन्हें रिहा कर दिया।

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी के गढ़ में गरजेंगे योगी, जानें पूरा शेड्यूल

खाली नहीं पीएम की सीट
गृह मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा, लेकिन इनका काम तेलंगाना में सपना खत्म हो चुका है और केंद्र में प्रधानमंत्री की सीट खाली नहीं है और 2024 में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विधानसभा चुनाव ट्रेलर होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.