FIR: तमिलनाडु के मंत्री ने पीएम मोदी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, अब ऐसे कसा शिकंजा

तमिलनाडु सरकार में मंत्री एवं डीएमके नेता अनिता आर राधाकृष्णन के खिलाफ एफआईआर दर्ज(FIR registered) हुई है। उन पर प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

71

FIR: तमिलनाडु सरकार(Tamil Nadu Government) में मंत्री एवं डीएमके नेता अनिता आर राधाकृष्णन(Minister and DMK leader Anita R Radhakrishnan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज(FIR registered) हुई है। उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी(Derogatory remarks against Prime Minister Narendra Modi) करने का आरोप लगा है। भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष चित्रांगथन(BJP South District President Chitrangthan) की शिकायतों के बाद पुलिस ने मंत्री अनिता राधाकृष्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर जी लक्ष्मीपति को सौंपी गई शिकायत के अनुसार, चित्रांगथन ने कहा कि मत्स्य पालन मंत्री ने 22 मार्च को थांडापथु में आयोजित डीएमके पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की। असंसदीय भाषा में उन्होंने सलेम रोड शो में दिवंगत मुख्यमंत्री कामराजा की प्रशंसा करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की कड़ी आलोचना की।

कार्रवाई की मांग
चित्रांगथन ने इसे आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन बताते हुए मंत्री और बैठक के आयोजक के खिलाफ कार्रवाई का मांग की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मेगननापुरम पुलिस ने राधाकृष्णन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में आईपीसी की धारा 294 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की। इसमें तीन महीने तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडनीय है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: नामांकन प्रक्रिया में लगे कर्मियों का निरस्त अवकाश कब मिलेगा? जानिये इस खबर में

 चुनाव आयोग से भी करेंगे शिकायत
गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक्स पर कहा था कि वह इस मामले को चुनाव आयोग और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पास ले जाएंगे। भाजपा ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री मोदी को मौखिक रूप से अपमानजनक शब्द कहने के लिए तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.