सैफ कपः हार रहे पाकिस्तान की टीम के कोच को आ गया गुस्सा, फिर क्या हुआ? जानिये इस खबर में

भारतीय फुटबॉल टीम ने साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) कप में 21 जून को पाकिस्तान को करारी हार शिकस्त दी। इस मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मारपीट हो गई।

179

बैंगलोर में खेले जा रहे दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन (सैफ) चैंपियनशिप 2023 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। इस मैच के दौराम हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बैंगलोर में खेले गए इस मैच के दौरान मुख्य कोच इगोर स्टिमक और पाकिस्तानी फुटबॉल टीम के सदस्यों को हाफ टाइम की सीटी बजने से पहले अलग होना पड़ा क्योंकि 21 जून को दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन (सैफ) चैंपियनशिप 2023 में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भारत की ब्लॉकबस्टर भिड़ंत में गुस्सा भड़क गया। हालांकि सुनील छेत्री की कप्तानी में टीम इंडिया ने SAFF चैंपियनशिप 2023 में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। भारत ने बेंगलुरू के श्री कांतीरावा स्टेडियम में ग्रुप ए में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 4-0 की आसान जीत दर्ज की।

ऐसे शुरू हुआ झगड़ा
हाफ टाइम की सीटी बजने से कुछ मिनट पहले, मुख्य कोच स्टिमक को पाकिस्तानी खेमे के कई खिलाड़ियों के साथ तीखी बहस हो गई। उसके बाद स्टिमक द्वारा असहमति जताने पर उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया। पहले हाफ के 45वें मिनट में पाकिस्तान को थ्रो मिलने के बाद भारत के मुख्य कोच स्टिमक काफी निराश दिखे। स्टिमैक को पाकिस्तानी थ्रो-इन को रोकने के लिए दंडित किया गया। इस कारण दोनों टीमों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

इस घटना के बाद जहां भारत के मुख्य कोच स्टिमैक को मैच से बाहर कर दिया गया, वहीं संदेश झिंगन और रहीस नबी को पीला कार्ड दिखाया गया। इस झगड़े का दोषी पाकिस्तान के कोच को माना गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान को चटाई धूल
भारतीय फुटबॉल टीम ने साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) कप में 21 जून को पाकिस्तान को करारी हार शिकस्त दी। बैंगलोर के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी है। मुकाबले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक जमाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम 24 जून को अपने दूसरे मैच में नेपाल से भिड़ेगी।

भारतीय टीम का शानदार रहा प्रदर्शन
इस मुकाबले में भारतीय टीम का पहला गोल 10वें मिनट में आया। कप्तान सुनील छेत्री ने यह गोल दागा। इसके बाद कप्तान छेत्री ने 16वें मिनट में एक और गोल किया। भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर दबदबा कायम रखा। हाफटाइम तक भारत का स्कोर 2-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम शुरुआत से ही आक्रामक रही। 73वें मिनट में कप्तान छेत्री ने हैट्रिक लगाकर भारत का स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद उदांता सिंह ने 81वें मिनट में गोल कर भारत का स्कोर 4-0 कर दिया। खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। भारत ने यह मुकाबला 4-0 से अपने नाम कर लिया।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.