फिर जहरीली होने लगी दिल्ली की हवा? जानिये, कितना है प्रदूषण का स्तर

वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आने वाले समय में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता और खराब होगी।

90

दिल्ली में हवा जहरीली होने लगी है । मौसम बदलने के संकेत के साथ ही दमघोंटू पॉल्यूशन ने दस्तक दे दी है । सबसे प्रभावित क्षेत्र आनंद विहार में ए क्यू आई 418 तक पहुंच गया है। दिल्ली में 19 सितंबर को धुंध दिखाई दी थी । केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में वायु की गुणवत्ता एक्यूआई 418 रही है, इससे एक दिन पहले 18 सितंबर को वायु की गुणवत्ता 405 थी।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है । 51 से 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक कहा जाता है । 101 से 200 के बीच मध्यम और 201 से 300 के बीच खराब , 301 एक्यूआई से 400 एक्यूआई तक वायु की गुणवत्ता बहुत खराब मानी जाती है, जबकि 401 से 500 के बीच गंभीर मानी जाती है।

आने वाले समय में और खराब होगी वायु की गुणवत्ता
वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आने वाले समय में वायु की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। वायु गुणवत्ता गंभीर होने पर स्वस्थ लोगों को तो प्रभावित करती ही है, साथ ही बीमार लोगों को तो और भी गंभीर रूप से प्रभावित करती है।

गुणवत्ता खराब स्वास्थ्य को ऐसे करती है प्रभावित
लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। वायु की गुणवत्ता कम होने के कारण अस्थमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में दिक्कत होती है। हालांकि दिल्ली में बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार आया था। 18 सितंबर की शाम को 7:00 बजे के करीब वायु की गुणवत्ता 50 रिकॉर्ड किया गया था, जो अच्छी श्रेणी में आता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.