ODI World Cup 2023: भारत को मिला 273 रनों का लक्ष्य, अफगानिस्तान ने खोए 8 विकेट

वर्ल्ड कप 2023 का नौवां रोमांचक मुकाबला टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है।

144

वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में किया जा रहा है। जहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच वनडे में कुल तीन मैच खेले गए हैं। भारत ने दो मैच जीते तो एक मैच ड्रॉ रहा।

शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मैच भारत के लिए बेहद अहम हो गया है। पाकिस्तान ने मंगलवार को श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान की इस जीत से टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- Western Railway Mega Block: वेस्टर्न रेलवे पर 29 दिन के लिए मेगा ब्लॉक, ये है कारण

भारत की प्लेइंग 11
राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक़, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी।

अफगानिस्तान की पारी समाप्त
अफगानिस्तान की पारी खत्म। उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों की जरूरत है।

बुमराह ने चटकाए चार विकेट
टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने तूफानी पारी खेली
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों की तूफानी पारी खेली। टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 273 रन बनाने हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.