कानपुर में एक डॉक्टर के घर एनआईए का छापा, परिवार से हो रही पूछताछ

मूलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि एनआईए की टीम ने डॉक्टर अबरार हुसैन और उनके परिवारवालों को हिरासत में थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

101
एनआईए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (Popular Front of India) कनेक्शन को लेकर बुधवार को कानपुर (Kanpur) के मूलगंज थाना (Moolganj Police Station) क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर अबरार हुसैन (Dr. Abrar Hussain) के घर पर छापेमारी (Raid) की। इसके बाद पूरे परिवार को हिरासत (Detention) में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मूलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि एनआईए की टीम ने डॉक्टर अबरार हुसैन और उनके परिवारवालों को हिरासत में थाने लाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में दर्ज हुए किसी आपराधिक मुकदमे की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई हो रही है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: “एकनाथ शिंदे का होने वाला था एनकाउंटर!” शिंदे गुट के विधायक का सनसनीखेज बयान

उल्लेखनीय है कि कानपुर प्रतिबंधित पीएफआई का गढ़ रहा है। इससे पहले वर्ष 2019 में सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुए दंगों में कुछ स्थानीय निवासियों की संलिप्तता की बात आई थी, जो पीएफआई से जुड़े थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.