77th National Open Swimming Competition: मुर्शिदाबाद में आगाज! जानिये, कितने तैराक ले रहे हैं भाग

भागीरथी नदी में होने वाली 81 किमी लंबी दूरी की तैराकी प्रतियोगिता दुनिया की सबसे लंबी दूरी की प्रतियोगिता मानी जाती है।

328

77वीं ‘राष्ट्रीय ओपन तैराकी प्रतियोगिता’ रविवार को मुर्शिदाबाद जिले में शुरू हुई। यह तैराकी प्रतियोगिता मुर्शिदाबाद डिस्ट्रिक्ट स्वीमिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। कोविड महामारी के कारण प्रतियोगिता पिछले तीन वर्षों से बंद थी।

रविवार सुबह मुर्शिदाबाद जिला परिषद अध्यक्ष रुबिया सुल्ताना ने झंडा लहराकर अहिरन बैराज घाट से तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता बहरमपुर कृष्णनाथ कॉलेज घाट पर समाप्त होगी।

दुनिया की सबसे लंबी दूरी की प्रतियोगिता
भागीरथी नदी में होने वाली 81 किमी लंबी दूरी की तैराकी प्रतियोगिता दुनिया की सबसे लंबी दूरी की प्रतियोगिता मानी जाती है जिसमें दुनिया भर से 22 तैराक भाग ले रहे हैं। इनमें पांच महिला प्रतिभागी शामिल हैं। आयोजकों के मुताबिक, इस साल 81 किमी लंबी तैराकी प्रतियोगिता में स्पेन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा भारत के कई राज्यों के प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं।

ड्रग्स तस्कर सद्दाम की ‘इतने’ की संपत्ति होगी जब्त, कवायद में जुटा प्रशासन

19 किलोमीटर की दौड़ में महिला वर्ग में 16 और पुरुष वर्ग में 31 प्रतियोगी शामिल
वहीं, संस्था की ओर से आयोजित महिलाओं और पुरुषों की 19 किमी लंबी तैराकी प्रतियोगिता जियागंज सदर घाट से शुरू होगी। संस्था की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल 19 किलोमीटर की दौड़ में महिला वर्ग में 16 और पुरुष वर्ग में 31 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.