अपराधियों में पुलिस का खौफ, शातिर अपराधी ने इस तरह किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के खौफ से एक शातिर अपराधी इस कदर घबरा गया कि फरारी काटने से थाना में सरेंडर करना बेहतर समझा।

79

कानपुर में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के खौफ से एक शातिर अपराधी इस कदर घबरा गया कि फरारी काटने से थाना में सरेंडर करना बेहतर समझा। यही नहीं थाना में जब उसने सरेंडर किया तो एक तख्ती भी साथ रखी थी। उसमें लिखा था कि अब कभी अपराध नहीं करुंगा और पुलिस ने शातिर अपराधी को जेल भेज दिया।

ये है आरोप
कल्याणपुर खुर्द निवासी कृपा शंकर शुक्ला के बेटे शिवम शुक्ला के खिलाफ कल्याणपुर थाना में मारपीट, बलवा और तमंचे से हमला करने के साथ ही अन्य गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज थी। वह कई महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार जानकारी मिलने पर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। हालांकि वह पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था, लेकिन पुलिस की लगातार छापेमारी से वह पूरी तरह से टूट गया। आखिरकार सोमवार को वह कल्याणपुर थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। इस दौरान वह हाथ में तख्ती भी लिए था। उसमें लिखा था कि अब मैं भविष्य में कोई भी अपराध नहीं करूंगा। कोर्ट में पेश करने के बाद शिवम को पुलिस ने जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें – रेल यात्री ध्यान दें! अहमदाबाद- ओखा के बीच चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

छापेमारी से डरकर किया सरेंडर
एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि शिवम शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बराबर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। कई महीनों से फरार चलने के बाद उसने आज थाना में सरेंडर कर दिया है और विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी शिवम पर एफआईआर दर्ज कराने वालों ने पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगा दिया। उनका कहना है कि गिरफ्तारी का दबाव बनाने पर पुलिस ने सरेंडर का नाटक रचा है ताकि उसे राहत मिल सके।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.