उत्तराखंड के जोशीमठ से करीब 25 किलोमीटर दूर पैंग गांव में ग्लेशियर फटने से अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि टनल-2 में अभी भी करीब 35 लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद बचाव दल टनल-2 में फंसे लोगों तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाया है। इस बीच एक अच्छी खबर है। मजदूरों का एक समूह एक टेंपररी हेलीपैड पर सुरक्षित पाया गया है। पिछले तीन दिनों से ये इस हेलीपैड पर बचाव दल की मदद का इंतजार कर रहे थे। प्रशासन की लिस्ट में इनके नाम लापता लोगों में शामिल थे।
U'Khand glacier burst: 'Missing' workers found stranded at a village cut off after floods
Read @ANI Story | https://t.co/RJdbXJMvjg pic.twitter.com/GoXN9XraeB
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2021
तीन दिनों से कर रहे थे बचाव दल का इंतजार
ग्लेशियर फटने के बाद आई आपदा के कारण रैणी गांव के इस हेलीपैड का संपर्क राज्य के अन्य भागों से टूट गया था और तब से ये यहां प्रशासन द्वारा सुरक्षित निकाले जाने का इंतजार कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार ये मजदूर उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं। जोशीमठ से इस क्षेत्र के संपर्क टूटने के बाद प्रशासन ने इन्हें लापता बताया था। यहां तक कि यहां नेटवर्क बंद होने के कारण ये किसी से संपर्क करने में भी नाकाम थे।
ये भी पढ़ेंः भारत को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में क्या है चीन का नया राग?
परिवार में खुशी की लहर
अब प्रशासन की मदद से ये यहां से सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। इनका कहना है कि यहां से निकलने के बाद जब इन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया था कि वे आपदा के दिन से ही लापता हैं। लेकिन जब उनके परिवार को इनके सुरक्षित होने की खबर मिली, तो वे बेहद खुश हो गए।
प्रभावितों को दिया गया राशन
आईटीबीटी ने आसपास के लोगों में राशन वितरित किया। पीड़ीतों का कहना है कि आखिर वे कब तक सरकारी राशन पर निर्भर रह सकते हैं। उनके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।
Join Our WhatsApp CommunityUttarakhand: ITBP with local officials supply ration to a village near Indo-China border after floods disconnected the area from parts of state.
"Managing with what we have & govt supplied ration. Not sure how will we sustain in long run. This is the last village," says local pic.twitter.com/d1uL5kGuIA
— ANI (@ANI) February 10, 2021