Kolkata: संदेशखाली में जांच के लिए पहुंची दो महिला आईपीएस, स्थानीय महिलाओं ने सुनाया अपना दुख

संदेशखाली की महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि उनके साथ इलाके में तृणमूल नेता शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार के गुंडे लगातार यौन उत्पीड़न करते रहे हैं।

130

Kolkata: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली हिंसा(Sandeshkhali violence in North 24 Parganas district) और महिलाओं के खिलाफ कथित ज्यादती(Alleged atrocities against women) की जांच के लिए गठित राज्य पुलिस की दस सदस्यीय टीम(Ten member team of state police formed for investigation) का प्रभार संभालने वाली दो महिला आईपीएस अधिकारी(Two female ips officers) 13 फरवरी को दोपहर इलाके में पहुंची हैं।

दिल्ली से केंद्रीय महिला आयोग की टीम भी पहुंची
डीआइजी सीआइडी सोमा दास मित्रा एवं डीआइजी रैंक की आइपीएस अधिकारी देवस्मिता दास संदेशखाली थाने पहुंची ।स्थानीय अधिकारियों से इस मामले में पूरी रिपोर्ट ली जा रही है। खास बात ये है कि दोनों अधिकारियों ने यह जांच तब शुरू की है, जब दिल्ली से केंद्रीय महिला आयोग की टीम(Central Women’s Commission team) इलाके में पहुंची है और महिलाओं से बात कर हालात का जायजा ले रही हैं।

विशेष टीम महिलाओं द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों की करेगी जांच
उपरोक्त दोनों महिला आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 10 सदस्यों की एक विशेष टीम महिलाओं द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों की जांच करेगी। राज्य पुलिस एसटीएफ में कार्यरत एक अन्य आईपीएस और डीआइजी रैंक की अधिकारी देवस्मिता दास महिलाओं के खिलाफ अपराध में कड़े एक्शन के लिए जानी जाती है।\

Uttarakhand Violence: हल्द्वानी हिंसा में हुआ करोड़ों का नुकसान, नगर निगम ने अब्दुल मलिक को भेजा रिकवरी नोटिस

महिलाओं ने किया प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि संदेशखाली की महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि उनके साथ इलाके में तृणमूल नेता शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार के गुंडे लगातार यौन उत्पीड़न करते रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.