तो तेलंगाना में होता आतंकी हमला, पुलिस की छापेमारी में पकड़ा गया आतंकियों का स्लीपर सेल अब्दुल

दक्षिण भारत में आतंकी संबंध रखनेवाले संदिग्धों पर सुरक्षा एजेंसियों को तीरछी नजर है। इसके अनुरूप लगातार छापामार कार्रवाई होती रही है.

123

हैदराबाद पुलिस की विशेष ब्रांच ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास कई आपत्तिजनक वीडियो, हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक ने एक बयान जारी कर बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर रविवार सुबह हैदराबाद शहर के करीब नौ जगहों पर हैदराबाद स्पेशल ब्रांच ने छापेमारी की है। पुलिस ने यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आईएसआई से संबंध
पुलिस के अनुसार इन सभी संदिग्धों के संपर्क पाकिस्तानी आईएसआईएस से हैं और शहर में बड़े आतंकी हमले की तैयारी में थे। रविवार की छापेमारी में हैदराबाद के मलकपेट स्थित उसके आवास से अब्दुल जाहिद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड, तीन मोबाइल फोन और 3.91 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने अन्य दो संदिग्ध मोहम्मद शमीउद्दीन और माज हसन को भी हैदराबाद के मेहंदीपटनम स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। समीउद्दीन के पास डेढ़ लाख नकद, एक मोबाइल फोन और बुलेट बाइक और मौज हसन के पास से कुछ हैंड ग्रेनेड जब्त किए हैं।

अब्दुल जाहिद खूंखार आरोपी
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर 2005 को बेगमपेट इलाके में एक इमारत में आत्मघाती विस्फोट मामले में अब्दुल जाहिद को हिरासत में किया गया था, लेकिन कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया था। इस विस्फोट में एक होमगार्ड की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें – बिहारः शाह के दौरे से चिंता में महागठबंधन के नेता, नीतीश कुमार ने कही ये बात

पुलिस के अनुसार अब्दुल जाहिद के शहर में कई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल था। अब्दुल ने पाकिस्तानी आईएसआईएस से जुड़े फरहतुल्लाह गौरी, रफीक और अब्दुल मजीद उर्फ छोटू के संपर्क में रहा था। यह तीनों फरार आतंकी पाकिस्तान में रहते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.