Supreme Court केजरीवाल के खिलाफ ध्रुव राठी ट्वीट मामले पर इस तिथि को करेगा सुनवाई

सर्वोच्चन्यायालय में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के वकील की ओर से कहा गया कि केजरीवाल को इसके लिए पब्लिक प्लेटफार्म पर माफी मांगनी चाहिए।

87

Supreme Court ने भाजपा आईटी सेल(BJP IT Cell) को लेकर यू-ट्यूबर ध्रुव राठी के ट्वीट को रीट्वीट(Retweet the tweet of YouTuber Dhruv Rathi) करने पर केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले(Criminal defamation case filed against Kejriwal) पर सुनवाई टाल दी है। इस मामले पर अगली सुनवाई 13 मई को(Next hearing on 13 May) होगी।

11 मार्च को सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोनों पक्षों के अनुरोध पर मामले की सुनवाई की अगली तारीख तय करते हुए इस मामले को लेकर केजरीवाल के खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर लगी रोक को 13 मई तक बढ़ा दी।

केजरीवाल को मांगनी चाहिए माफी
सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के वकील की ओर से कहा गया कि केजरीवाल को इसके लिए पब्लिक प्लेटफार्म पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि शिकायत वापस ले ली गई है तो इसका कोई मतलब नहीं है।

सर्वोच न्यायालय ने कहाः
इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर आप माफीनामा जारी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अन्यथा हमें इस कानूनी पहलू पर विचार करना होगा कि क्या रिट्वीट करना अपराध है या नहीं। केजरीवाल की तरफ दिए गए माफीनामे पर कोर्ट ने कहा कि आप अपनी माफी को शिकायत कर्ता को दिखाइए और अगर वो इससे सन्तुष्ट है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।

मैंने वीडियो रीट्वीट कर गलती कीः केजरीवाल
इससे पहले 26 फरवरी को सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उन्होंने वीडियो रीट्वीट कर गलती की है। अगर उन्हें पता होता कि इसका परिणाम ऐसा होगा तो वे ऐसा नहीं करते। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट को निर्देश दिया था कि जब तक ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तब तक वो न तो सुनवाई करेगी और न ही केजरीवाल के खिलाफ कोई निरोधात्मक आदेश पारित करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.