UP Police Recruitment Exam: पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, मिंटू बालियान नाम का आरोपी गिरफ्तार

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हाल ही में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में शामिल एक आरोपी को शुक्रवार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया।

139

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाल ही में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) के पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में एक आरोपी (Accused) को यूपी पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने शुक्रवार (1 मार्च) को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से गिरफ्तार (Arrested) किया। स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुजफ्फरनगर के कुतबा गांव के रहने वाले प्रवीण (Praveen) उर्फ मिंटू बालियान को शुक्रवार को शाहपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि सरकार ने राज्‍य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”उप्र पुलिस आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करने और छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गये हैं।”

यह भी पढ़ें- Karnataka: बेंगलुरु के मशहूर कैफे रामेश्वरम में धमाका, सीसीटीवी फुटेज में हुई आरोपी की पहचान

आरोपी के पास से मिले सबूत
एसटीएफ के अनुसार, मिंटू के पास से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से संबंधित नौ प्रवेश पत्र, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित एक हस्तलिखित प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन और तीन एटीएम कार्ड जब्त किए गए।

सीएम योगी ने रद्द की थी परीक्षा
यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। जहां परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया। इस पेपर लीक को लेकर छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि अगले छह महीनों में फिर होगी परीक्षा। परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.