अमेरिका में निश्चित हुआ Sanatan Dharma Day, लुइसविले के मेयर ने की आधिकारिक घोषणा

संयुक्त राज्य अमेरिका के केंटुकी राज्य लुइसविले ने सनातन धर्म को वैश्विक मान्यता का पथ प्रशस्त करते हुए वर्ष का एक दिन सनातन धर्म को समर्पित करने का ऐलान किया है।

190

भारत में सनातन धर्म को लेकर मची रार के बीच सनातन धर्म की वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ने की खबर सामने आई है। अमेरिका (America) के राज्य केंटुकी के लुइसविले (Louisville) शहर ने 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित किया है। अब यहां हर साल 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस (Sanatan Dharma Day) के रूप में मनाया जाएगा।

भारत में एक नेता द्वारा सनातन धर्म को समाप्त कर देने जैसी बातें कहे जाने पर खासा हंगामा मचा है। इस बीच अमेरिका में सनातन धर्म की धर्म ध्वजा तेजी से फहरा रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका के केंटुकी राज्य लुइसविले ने सनातन धर्म को वैश्विक मान्यता का पथ प्रशस्त करते हुए वर्ष का एक दिन सनातन धर्म को समर्पित करने का ऐलान किया है। लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग (Craig Greenberg) ने 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित किया है।

मौजूद थे कई भारतीय आध्यात्मिक गुरु
लुइसविले के हिंदू मंदिर (Hindu temple) में उल्लास के साथ 27 अगस्त से 3 सितंबर तक महाकुंभ अभिषेकम उत्सव (Mahakumbh Abhishekam festival) मनाया गया। उत्सव के बाद लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की तरफ से आधिकारिक उद्घोषणा जारी कर 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया। डिप्टी मेयर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ ने आधिकारिक उद्घोषणा (official announcement) पढ़ी। इस कार्यक्रम में भारत से गए ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर (Shri Shri Ravishankar) और आध्यात्मिक गुरु भगवती सरस्वती के साथ केंटकी प्रांत के उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोर्सी भी शामिल हुए। भारी संख्या में हिंदू मतावलंबियों ने धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लोगों को आपातकाल में मिलेगा सुरक्षा संदेश! जानिये, कैसे काम करेगा अलर्ट सिस्टम

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.