आईसीआईसीआई बैंक में दिनदहाड़े लूट

अपराधियों ने भागने के क्रम में कई राउंड फायरिंग भी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।बैंक लूट की खबर मिलते ही आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

144

जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मियों को बंधक बना करीब 19 लाख रुपए लूट लिए ।घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर गांव में संचालित आईसीआईसीआई बैंक की है, जहां दो अपाची बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

ग्राहक से भी लूटे 9 लाख
जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब 2:30 बजे अपराधी बैंक में पहुंचे और हथियार के बल बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर कैशबॉक्स से 18 लाख सतर हजार रुपये ले चलते बने।वहीं बैंक में कैश जमा करने आए डीजी राजा हाईवे सर्विसेज पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 9 लाख रुपए उस समय लूट लिए, जब पंप कर्मी कैश को खोल बैंक काउंटर पर ब्रांच मैनेजर को सुपुर्द करने जा रहे थे।

अपराधियों ने भागने के क्रम में कई राउंड फायरिंग भी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।बैंक लूट की खबर मिलते ही आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के साथ पुलिस की स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

जांच करने SIT गठित
एसपी ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर दी गई। बहुत जल्द ही अपराधियों को पकड़ घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास पड़ोस के लोगों का कहना था कि लुटेरों काफी इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया है। लेकिन लूट के बाद हवाई फायरिंग करते फरार हो गये।फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए वाहन जांच और संदेहास्पद जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं बैंक और पास पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही सदर एसडीपीओ एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.