महाराष्ट्र: रायगढ़ के इरशालवाड़ी में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 22 लोगों के शव बरामद

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में बचाव और तलाश अभियान शनिवार सुबह फिर से शुरू हो गया है।

302

रायगढ़ (Raigad) के इरशालवाड़ी गांव (Irshalwadi Village) में बुधवार रात हुए भूस्खलन (Landslide) से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। अब तक 100 लोगों को बचाया जा चुका है और 108 लोग अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने विधानसभा को बताया कि खराब मौसम के बावजूद दुर्घटनास्थल (Accident Site) पर बचाव कार्य (Rescue Operation) जारी है। वहीं, मृतकों (Dead) में नौ पुरुष, इतनी ही महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। बीते बुधवार की रात हुई इस आपदा में एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई।

इलाके में बारिश के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया। वहीं, शनिवार (22 जुलाई) सुबह 6.30 बजे से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ ने कहा कि बल की चार टीमें कुत्ते दस्ते और उन्नत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचीं और राज्य प्रशासन, पुलिस और टीडीआरएफ के समन्वय से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन, कोहली ने जड़ा शानदार शतक

एनडीआरएफ, टीडीआरएफ (ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल) और स्थानीय पुलिस और कुछ सामाजिक संगठनों की मदद से बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, प्रभावित गांव के लोगों के अस्थायी आवास के लिए कंटेनरों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों की मांग के अनुरूप उनके स्थायी पुनर्वास के लिए उसी क्षेत्र में सुरक्षित स्थान की तलाश की जा रही है।

इस बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में पहाड़ियों पर स्थित कवनाई किले का एक हिस्सा बारिश के कारण ढह गया, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं, प्रशासन ने कवनाई गांव में किले के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

देखें यह वीडियो- महिलांच्या सुरक्षेचा विषय पंतप्रधान मोदींनी अत्यंत गांभीर्याने घेतला

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.