रेपो रेट स्थिर, फिर भी इन बैंकों ने बढ़ाई लोन दरें

भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 अगस्त को प्रस्तुत अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.50% पर बरकरार रखा है।

200

सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के तीन बैंकों (Banks) ने ग्राहकों (Customers) को बड़ा झटका दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और केनरा बैंक (Canara Bank) समेत कई सरकारी बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost of Funds Based Lending Rates) लोन रेट में 0.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बैंकों के इस कदम से एमसीएलआर (MCLR) से जुड़ी मासिक किस्त बढ़ जाएगी।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 अगस्त को पेश अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.50% पर बरकरार रखा है। इसके बावजूद, विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एमसीएलआर से जुड़ी ईएमआई बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- मुंबईकर जानें कहां है रविवार को मेगा ब्लॉक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

12 अगस्त से लागू होगी नई दरें
बीओबी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि एक साल की एमसीएलआर को संशोधित कर 8.70 फीसदी कर दिया गया है। यह अब 8.65% है। नई दरें 12 अगस्त से प्रभावी होंगी। केनरा बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.05% की बढ़ोतरी की है। यह अब बढ़कर 8.70% हो गया है। नई दर 12 अगस्त से प्रभावी होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर में 0.10% की बढ़ोतरी की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शेयर बाजार को बताया, इसके साथ ही एक साल का MCLR 8.50% से बढ़कर 8.60% हो गया है। संशोधित दरें 10 अगस्त से प्रभावी हैं।

देखें यह वीडियो- सपा और कांग्रेस का जब-जब गठबंधन होता है, अनर्थ ही होता है : सीएम योगी आदित्यनाथ

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.