Lok Sabha Election 2024: अजमेर के मसूदा में दोबारा वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी कतारें

अजमेर लोकसभा सीट के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में हुए मतदान के जरूरी दस्तावेज और सामग्री गुम हो गई थी।

85

राजस्थान (Rajasthan) की अजमेर लोकसभा सीट (Ajmer Lok Sabha Seat) में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर गुरुवार को पुनर्मतदान (Re-Polling) हो रहा है। इस बूथ की वोटर लिस्ट में 753 मतदाता (Voters) हैं जिन्हें दोबारा अपने मताधिकार इस्तेमाल करने का मौका मिला है। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग (Voting) शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। यहां सवेरे 9 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई है।

अजमेर लोकसभा सीट के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में हुए मतदान के जरूरी दस्तावेज और सामग्री गुम हो गई थी। इसके बाद निर्वाचन विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही माना और एक्शन लेते हुए चार मतदान कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस बूथ पर दोबारा मतदान के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें- Mumbai Fire News: अंधेरी पंप हाउस इलाके में लगी भीषण आग, दुकान जलकर राख

जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण के हुए मतदान में अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ नंबर 195 पर मतदान के बाद मतदान कर्मी वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच मतदान सामग्री का बैग, जिसमें रजिस्टर और कुछ जरूरी दस्तावेज थे, वो बीच रास्ते में गुम हो गए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.