माफिया अतीक की सम्पत्तियों की जांच में आये चौंकाने वाले नाम, आगे-आगे देखिये, होता है क्या

यूपी में बीते दिनों मारे गए अतीक से जुड़ी एक बिल्डिंग को लेकर जांच चल रही है। इसी क्रम में हर दिन नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों पर कार्रवाई होने की आशंका है।

169

उत्तर प्रदेश के मृत माफिया अतीक अहमद की अवैध सम्पत्तियों की जांच में लखनऊ के कई बिल्डिंगों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की जांच में आरबीएम का नाम सामने आया है। आरबीएम के आर्किटेक्ट, मालिक और पार्टनरों के नाम चौकानें वाले हैं।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के जोन दो के अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि बीते दिनों मारे गए अतीक से जुड़ी एक बिल्डिंग को लेकर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि आशियाना क्षेत्र में बने आरबीएम नामक बिल्डिंग, जिसमें बैंक्वेट हाल चलाया जा रहा है, उसकी कागजी जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। फिलहाल अभी इसको लेकर किसी का नाम नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि जांच चल जारी है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर एलडीए आगे नोटिस भेजकर इस मामले में कार्यवाही करेगा।

पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम सामने
मौके पर आरबीएम नामक बिल्डिंग की जानकारी करने पर पाया गया कि यह एक कार्मिशयल बिल्डिंग है। इसके मालिक की जानकारी करने पर एक पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम भी सामने आया है। बिल्डिंग को कुछ वर्षों पूर्व पद पर रहते हुए अधिकारी द्वारा बनवाया गया था। इस बिल्डिंग के तार भी अतीक से जुड़ रहे हैं।

अब मुश्किल में राबड़ी देवी, ईडी ने दिल्ली दफ्तर में की पूछताछ! ये है प्रकरण

अतीक के सपोर्ट से लखनऊ में बनी बिल्डिंगें
पूर्व में अतीक केस से जुड़े मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में लेकर उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। मोहम्मद मुस्लिम और मृत माफिया अतीक के कनेक्शन की परतें खुली हैं। जिसमें लखनऊ शहर में कुछ बिल्डिंगों को अतीक के सपोर्ट से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा बनवाए जाने की जानकारियां हाथ लगी हैं।

पान दरीबा की एक बिल्डिंग में भी अतीक कनेक्शन
लखनऊ विकास प्राधिकरण की जांच में कुछ दिनों पूर्व चारबाग के पान दरीबा स्थित एक बिल्डिंग का नाम भी प्रकाश में आया था, जिसमें शूटरों द्वारा प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक के कनेक्शन का होना बताया जा रहा है। मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी इस बिल्डिंग से जुड़ रहा है। फिलहाल मौके पर बनी बिल्डिंग में 22 परिवार रह रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.