Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने ड्रोन दीदी से की चर्चा, बोले- आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं

रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 110वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिला दिवस देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है।

121

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (25 फरवरी) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम (Monthly Radio Program) ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में कहा कि आज महिलाएं (Women) हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। 8 मार्च को महिला दिवस (Women’s Day) के मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में कुछ सशक्त महिलाओं (Empowered Women) से बातचीत की।

अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 110वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिला दिवस देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है।

यह भी पढ़ें- Crime News: मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, हथियार और ड्रग्स के साथ कई गिरफ्तार

हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी
पीएम मोदी ने ‘ड्रोन दीदी’ के नाम से मशहूर सीतापुर की सुनीता से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी (Namo Drone Didi) है। कुछ साल पहले तक कोई सोचता था कि हमारे देश के गांवों में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज यह संभव हो रहा है। आज हर गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी है। हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है।

महिलाएं जल्द ही जल जीवन मिशन को आगे बढ़ाएंगी
पीएम मोदी ने कहा कि महिलाएं अब देश के हर कोने में प्राकृतिक खेती का विस्तार कर रही हैं। आज अगर देश में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत इतना काम हो रहा है, तो इसके पीछे समितियों का बहुत बड़ा हाथ है। इस जल समिति की अध्यक्ष महिलाएं ही हैं। इसके अलावा जल संरक्षण के लिए बहनें-बेटियां हर संभव प्रयास कर रही हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.