Ritesh Pandey: अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने दिया इस्तीफा, पार्टी को ठहराया जिम्मेदार

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडे का इस्तीफा बसपा प्रमुख मायावती के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

117

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अंबेडकर नगर सीट (Ambedkar Nagar Seat) से लोकसभा सांसद रितेश पांडे (Lok Sabha MP Ritesh Pandey) ने रविवार (25 फरवरी) को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। हाल ही में उन्हें संसद कैंटीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ लंच करते देखा गया था। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, रितेश पांडे आज ही भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं। वह दोपहर करीब 2 बजे भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के नेतृत्व वाली बसपा को बड़ा झटका लगा है।

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडे का इस्तीफा बसपा प्रमुख मायावती के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। काफी समय से उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाएं चल रही थीं।

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने ड्रोन दीदी से की चर्चा, बोले- आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं

पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है: रितेश पांडे
रितेश पांडे ने मायावती को भेजे पत्र में कहा कि लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है। कहा कि मैने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला। पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है। पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.