दिल्ली से झांसी जा रही ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला, आरपीएफ ने बचाई जान

24 सितंबर को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

69

दिल्ली (Delhi) के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रविवार (24 सितंबर) को नई दिल्ली (New Delhi) से झांसी (Jhansi) जाने वाली ताज एक्सप्रेस (Taj Express) निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची और जैसे ही रवाना हुई, एक यात्री (Passenger) चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसल गया।

जब यात्री का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जाने लगा तो आरपीएफ जवान एएसआई घनश्याम मीना ने दौड़कर ट्रेन के साथ घसीटते हुए यात्री को पकड़ लिया। किसी तरह यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जाने से सुरक्षित बचाया गया।

यह भी पढ़ें- जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

आरपीएफ जवान को धन्यवाद
बचाया गया यात्री उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के डुमराई का रहने वाला है। यात्री का नाम हरदयाल पुत्र घनशु राम है। वह निजामुद्दीन से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) तक यात्रा करने वाले थे। बचाए गए यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरपीएफ जवान को धन्यवाद दिया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.