प्रयागराज: पूर्व सपा विधायक सईद अंसारी के घर पर नोटिस, जानिए क्या है मामला

सिविल लाइंस में जमीन दिलाने के नाम पर 80 लापये की धोखाधड़ी।

162

प्रयागराज सिविल लाइंस (Prayagraj Civil Lines) स्थित सपा (SP) के पूर्व विधायक सईद अंसारी (Former MLA Saeed Ansari) के आवास (Housing) पर गुरुवार (3 अगस्त) को पुलिस (Police) ने अदालत (Court) के आदेश पर सीआरपीसी (CRPC) की धारा 82 के तहत मुनादी कराते हुए नोटिस (Notice) चस्पा किया है। इसके बाद भी अगर गिरफ्तारी (Arrest) नहीं होती है तो सम्पत्ति कुर्क (Property Attachment) करने की कार्रवाई की जाएगी।

सईद के खिलाफ वर्ष 2017 में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट के आदेश के बावजूद पूर्व विधायक अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं। वह काफी समय से फरार चल रहे हैं। सपा के पूर्व विधायक सईद अंसारी और उसके बेटे कवि के खिलाफ 25 नवम्बर 2017 को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में करेली निवासी नवी बक्श ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि सिविल लाइंस में जमीन दिलाने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी की गई।

यह भी पढ़ें- वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह, ठाणे के कॉलेज में एनसीसी का नाम और ऐसा गंदा काम

हालांकि पुलिस ने विवेचना के दौरान मुकदमे से कवि अहमद का नाम बाद में निकाल दिया था। सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में कवि के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में एफआइआर लिखी गई थी। नैनी निवासी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती ने कवि पर झांसा देकर दुष्कर्म करने और मारपीट व लूट का केस दर्ज कराया था।

देखें यह वीडियो- दिल्ली को केंद्र शासित किसने बनाया? विपक्ष की तो बोलती बंद हो गई

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.