nipah virus: कोझिकोड में 16 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

निपाह वायरस के फैलाव को रोकने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों से सूअरों और चमगादडों जैसे पशुओं के शवों को हाथ नहीं लगाने को कहा है।

252

केरल में निपाह वायरस (nipah virus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केरल के कोझिकोड (Kozhikode) जिला प्रशासन ने 16 सितंबर तक सभी शिक्षा संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है। कोझिकोड के निकट पुडुचेरी केन्द्रशासित प्रदेश के अंतर्गत माहे में भी सभी शिक्षा संस्थानों में यह आदेश लागू रहेगा।

राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने 16 सितंबर को निपोह वायरस को लेकर वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद बताया कि आवश्यकतानुसार निजी अस्‍पताओं में आइसोलेशन वार्डों का प्रबंध किया गया है। दवाओं की पर्याप्‍त मात्रा और रक्षात्‍मक सामान सहित अन्‍य सामग्री का पर्याप्‍त भंडार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।

15 लोग अधिक जोखिम श्रेणी में
कोझिकोड जिला में निपाह वायरस से प्रभावित लोगों की सूची में अधिक जोखिम श्रेणी में 15 लोगों को शामिल किया गया है । 14 सितंबर को जोखिम श्रेणी के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया। इससे पहले भी निपाह वायरस की पहले की गई जांच के लिए ग्‍यारह नमूने लिए गए थे।

सूअरों और चमगादडों जैसे पशुओं के शवों से दूर रहने की सलाह
निपाह वायरस के मद्देनजर 950 लोगों की प्रभावी सूची में 287 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी शामिल है। इसमें से 213 अधिक जोखिम श्रेणी के पाये गये हैं । वहीं निपाह निगरानी के अंतर्गत 234 लोगों का पता लगाया गया है। निपाह वायरस के फैलाव को रोकने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों से सूअरों और चमगादडों जैसे पशुओं के शवों को हाथ नहीं लगाने को कहा है। कोझिकोड में निपाह के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अधिकारियों से मोबाइल टावर के उपयोग से प्रभावित सूची में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस सहायता लेने को कहा है।

यह भी पढ़ें – Nuh violence: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.