Hate Speech: उदयनिधि और ए राजा के खिलाफ एससी में एक और याचिका

नई याचिका चेन्नई के वकील बी जगन्नाथ ने दायर की है। बी जगन्नाथ की याचिका में मांग की गई है कि सनातन के खिलाफ कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए।

217

सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर डीएमके के दो नेताओं उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) और ए राजा के विवादित बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक और याचिका दायर की गई है। नई याचिका चेन्नई के वकील बी जगन्नाथ ने दायर की है। बी जगन्नाथ की याचिका में मांग की गई है कि सनातन के खिलाफ कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए। साथ ही इन नेताओं की सीमा पार से फंडिंग की जांच हो।

हेट स्पीच पर हो अवमानना की कार्यवाही
बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता और वकील विनीत जिंदल याचिका दायर कर चुके हैं। जिंदल की याचिका में दिल्ली पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के खिलाफ हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने पर अवमानना की कार्यवाही चलाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि अपने बयान में उदयनिधि ने सनातन धर्म की डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना से तुलना की थी। उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी।

262 प्रबुद्धजनों ने की है चीफ जस्टिस से मांग
उल्लेखनीय है कि 05 सितंबर को उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादास्पद बयान को लेकर देश के 262 प्रबुद्धजनों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिख कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस हेट स्पीच (Hate Speech) पर स्वतः संज्ञान लेकर उदयनिधि के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें – nipah virus: कोझिकोड में 16 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.